हरिद्वार। शिवसेना की जिला कार्यालय कटारपुर में आयोजित बैठक का संचालन चंद्रशेखर चौहान ने किया व अध्यक्षता देवेंद्र प्रजापति राज्य मंडल प्रमुख उत्तराखंड मैदानी क्षेत्र ने की। संचालन करते हुए चंद्रशेखर चौहान ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक की जाएगी व घर घर जाकर शिवसेना के कार्यकर्ता तैयार किए जा रहे हैं। सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिल रही है। सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा नूतन उपाध्याय ने बताया के पूरे क्षेत्र में अधिकारियों का इतना बुरा हाल है कि आपदा में पानी से हुए नुकसान के मुआवजे की इंक्वारी कर रहे अधिकारीएक ही स्थान से पूरे क्षेत्र की इंक्वारी कर लेते हैं एवं जो गरीब मजबूर लोगों के नुकसान हुए हैं उन तक मुआवजा नहीं पहुंच पा रहा है। जिनके खेतों में किसी प्रकार का नुकसान हुआ ही नहीं है उनको मुआवजे दिए जा रहे हैं। उपाध्याय ने बताया कि खेतों में हाथियों का आना शुरू हो गया है। फसलों को हाथी अपने पैर तले रौंद रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पर जल्द ही शिवसेना अधिकारियों से मिल उचित कार्रवाई करने का प्रयास करेगी। सभा की अध्यक्षता करते हुए देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि उत्तराखंड में लव जेहाद और लैंड जेहाद का दूसरे समुदायों की ओर से सोची समझी साजिश द्वारा चलाए जा रहा है। उसे शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना को अब एक मजबूत नेतृत्व लीड कर रहा है। सभी को शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे साहेब का आशीर्वाद प्राप्त है। प्रजापति ने कहा कि हाथियों एवं बाढ़ आपदा से परेशान लोगों की समस्याओं को लेकर जल्द ही जिला अधिकारी से शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। प्रजापति ने बताया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व व आशीर्वाद से संपूर्ण भारत में शिवसेना मजबूती से सनातन धर्म, हिंदुत्व व समाज हित के कार्य राजनीतिक रूप से करेगी एवं हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। प्रजापति ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए वेद प्रकाश को मीडिया प्रभारी राज्य मंडल उत्तराखंड मैदानी क्षेत्र के पद पर नियुक्त किया। सभी शिवसैनिको ने नवनियुक्त जिम्मेदारी मिलने पर शिवसेना का पटका पहनाकर वेद प्रकाश का स्वागत किया। साथ ही प्रजापति के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता भी ग्रहण की। इस अवसर पर राज्य मंडल उपप्रमुख रविदत्त बक्शी,राज्य मंडल संगठन सचिव महंत रमेश नाथ महाराज,राज्य मंडल सचिव सतबीर सिंह राठौड़,हरिद्वार विधि प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख एडवोकेट अंशुल सिंह,ग्राम प्रमुख टांडा मजदा राजू राठौड,़विधानसभा प्रमुख रानीपुर अजय राजपूत, परमजीत सिंह,राजकुमार प्रजापति, नेमचंद सैनी,गंगाराम सैनी,रामकुमार, प्रशांत प्रजापति, देव राठौर,दीपक राठौड़,राजू सैनी,आशीष राठौर,पंकज राठौर आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साथ में फोटो नम्बर 11
ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाने के लिए व्यवस्था समितियों का गठन
हरिद्वार। आगामी 24सितम्बर को तीर्थनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को ज्वालापुर में स्थानीय बैंकट हाल में विभिन्न प्रदेशों के ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में समस्त संगठनों और ब्राह्मणों ने ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाने के लिए अपना तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुख्य संयोजक विशाल शर्मा ने कहा कि सभी संगठनों के सहयोग से विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन किया जायेगा। आगामी 7सितंबर तक समस्त संगठन विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों की सूचना दे दंे ताकि उनकी व्यवस्था बनाई जा सके। उन्होंने महा कुंभ में रख जाने वाला 11सूत्रीय मांगपत्र भी सभी को बताया। श्रीगंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि सभी संगठन अपने स्तर भी इस महाकुंभ के कार्यक्रम की योजना बनाकर एक सप्ताह के अन्दर संयोजक को सौंप कर अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तभी यह कुंभ सफल होगा। बैठक मंे पवन शर्मा,हरियाणा,डॉ.अनीता शर्मा,राजस्थान, मनोज गौतम उत्तराखण्ड,पूनम पंडित बुलन्दशहर,प्रवेश भारद्वाज गाजियाबाद,विट्टू शर्मा,रूडकी,शिव कुमार शर्मा,बीएचईएल,के.सी.कौशिक दिल्ली,शिव शंकर तिवारी प्रतापगढ़,विनोद शर्मा सहारनपुर ,गुणानन्द भार्गव गुजराज,सुरेश चन्द शर्मा रूद्रपुर,हेमचन्द्र भट्ट रामनगर,बालकृष्ण शास्त्री,डॉ.वी.डी.शर्मा,लोकेश भारद्वाज धामपुर,डॉ.अशोक शर्मा नोएडा,अरूण शर्मा देहरादून,अरिवन्द शर्मा रूडकी,रविकान्त कौशिक,अम्बर स्वामी,सोमदत्त शर्मा,राहुल शर्मा,राजेश जोशी,ललित शर्मा दुष्यन्त शर्मा,गोविन्द बल्लभ पाण्डेय,विपिन शर्मा,मनीषाचार्य,गोपाल शर्मा ने भी अपने सुझाव दिये।
फोटो नं.6-कथा के दौरान
यज्ञ करने से प्रसन्न होते हैं भगवान नारायण-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री
हरिद्वार। कनखल स्थित श्री दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अष्टम दिवस की कथा सुनाते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए बताया प्रत्येक व्यक्ति को यज्ञ करना चाहिए। यज्ञ करने से भगवान नारायण एवं समस्त देवी देवता प्रसन्न होते हैं। शास्त्री ने बताया कि जब ब्रह्मा द्वारा सृष्टि की रचना की गई तो सभी देवी देवता ब्रह्मा के पास आकर कहते हैं कि हमारी भूख शांत नहीं हो रही ह।ै पेट भर के हमें कुछ मिलता ही नहीं है। आप कुछ उपाय कीजिए। देवताओं के निवेदन करने पर ब्रह्मा ने एक कन्या को उत्पन्न किया। जिसका नाम स्वाहा था। उस कन्या का विवाह यज्ञ नारायण के साथ कर दिया। ब्रह्मा ने कहा कि आज से जिस भी देवी देवता का नाम लेकर यज्ञ करते हुए स्वाहा उच्चारण करते हुए आहुति दी जाएगी। वह आहुति उसी देवता को प्राप्त हो जाएगी। जिससे समस्त देवी देवताओं के आहार की व्यवस्था बनेगी। तभी से प्रत्येक घर में यज्ञ की परंपरा प्रारंभ हुई। शास्त्री ने बताया कि यज्ञ करने से देवताओं की प्रसन्नता होती है। समस्त देवी देवताओं की तृप्ति होती है और देवी देवताओं की कृपा हम सब के ऊपर बनी रहती है,जिससे कि घर में सुख समृद्धि,धन,धान्य,आयु,आरोग्य की वृद्धि होती है। इसलिए प्रत्येक सदगृहस्थ को नित्य अपने घर में यज्ञ करना चाहिए। अगर नित्य न कर सकें तो महीने में पूर्णमासी एवं सक्रांति या अमावस पर यज्ञ अवश्य करें। इस अवसर पर डी.के.गुप्ता,नीरज शर्मा,पंडित उमाशंकर पांडे,पंडित हरीश चंद्र भट्ट,पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री ,पंडित रमेश गोनियाल,पंडित राजेन्द्र पोखरियाल,पंडित निराज कोठारी,पंडित कैलाश चंद्र पोखरियाल,पंडित बचीराम मंडवाल,केशवानंद भट्ट, अजय शर्मा,मोहित शर्मा,शिवम प्रजापति, राहुल धीमान,सागर धवन,पंडित गणेश कोठारी,पवन तनेजा,रिचा शर्मा,किरण देवी,अनसुल धवन, बबली शर्मा,गीता चौहान आदि ने भागवत पूजन संपन्न किया।
फोटो नं.7-प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
सरकार कर रही विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास-रवि बहादुर
मुकद्मों से डरने वाले नहीं है कांग्रेस कार्यकर्ता-वरूण बालियान
हरिद्वार। मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ पर मुकद्मे दर्ज किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व महासचिव वरूण बालियान के नेतृत्व में चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन के दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार डरी हुई है और कांग्रेस कार्यकताओं पर झूठे मुकद्मे दर्ज कर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। रवि बहादुर ने कहा कि लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है और राहुल गांधी के नेतृत्व में सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। पूर्व प्रदेश महासचिव वरूण बालियान ने कहा कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं। केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश की भाजपा सरकार भी सरकारी मशीनरी के सहारे विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है। सरकार चाहे जितने मुकद्मे दर्ज कर ले। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे और जन मुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहेंगे। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि जनता की आवाज उठाना विपक्ष का मौलिक अधिकार हैं। लेकिन सरकार मौलिक अधिकारों के हनन पर उतारू है। लेकिन कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता बिना डरे हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है। पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी व मकबूल कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की हिटलरशाही से डरने वाले नहीं है। कांग्रेस ने जिस प्रकार अंग्रेज सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उसी प्रकार भाजपा सरकार से भी लड़ने का तैयार है। अनिल भास्कर व अमरदीप रोशन ने कहा कि जन अधिकारों व जन मुद्दों के लिए संघर्ष करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है। अपने इस जिम्मेदारी को निभाने से कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में मेयर अनिता शर्मा,सचिन चौधरी,लक्ष्य चौहान,पार्षद सुहैल कुरैशी,सुनील कुमार,हिमांशु बहुगुणा,पीसीसी सदस्य राहुल चौधरी,तस्लीम कुरैशी,अमित कुमार, नारायण,दिव्यांश अग्रवाल,अकिंत चौधरी,इलमास ईम्मी,दिनेश यादव,तनवीर कुरैशी,अनिल चौहान, अज्जू खान,सुमित त्यागी,गौरव चौहान,निखिल सौदाई,युसूफ,जावेद खान,जुनैद,जानी, तरूण गर्ग आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
फोटो नं.8-कमल खड़का व नितिन श्रोत्रिय
डेंगू के नियंत्रण को लेकर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करे