श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव
हरिद्वार । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का विशेष महत्व है। स्मार्त और वैष्णव संप्रदाय के लोग धूमधाम से पर्व को मनाते चले आ रहे है। बच्चें, बूढ़े, जवान, महिलाएं सभी मिलकर जन्माष्टमी का पर्व मनाते हैं।
गौरतलब है कि जगजीतपुर- जमालपुर रोड पर स्थित प्रसिद्ध श्री श्री बालाजी धाम, सिद्धबलि हनुमान,नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निकट फूटबाॅल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्वामी आलोक गिरि महाराज के सानिध्य में आयोजित भव्य समारोह में बालकृष्ण की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। राधा कृष्ण के साथ बाल कलाकारों के शानदार नृत्य की लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी कलाकारों को स्वामी आलोक गिरी महाराज ने प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आलोक गिरी महाराज ने कहा कि जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। आस पड़ोस में रहने वाले 50 से ज्यादा बार कलाकारों ने ने अपना शानदार नृत्य का प्रदर्शन करते हुए उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि बाल कलाकारों के साथ उनके परिजनों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया। रात को 12:00 बजते ही भगवान कृष्ण का जन्म होने के उपरांत लड्डूगोपाल की विशेष पूजा अर्चना कर भक्तों को प्रसाद बांटा गया। भक्तों को आशीर्वचन देते हुए आलोक गिरी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण एक युगपुरुष थे। उन्होंने संसार को गीता का ज्ञान दिया। उनके बताए गए सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सनातन धर्म में त्यौहारों और पर्वों का विशेष महत्व है। जिसमें जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास का त्यौहार है। इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है। कार्यक्रम में सोनाली ठाकुर, नंदिनी, राधिका, तर्णी, खुशी, मालवीय, निष्ठा रानी, वर्तिका, वंशिका, मालवी, अर्पिता कश्यप, तनु कश्यप, वंशिका चौधरी, आदित्य कश्यप, अनन्या चौधरी, रुद्रांशी भाटिया, परी, श्री कुकरेजा, निधि, सोनिया, रानी, चाहत गर्ग, ऋषि कपूर अंशिका, तनिष्का, दक्ष चौहान, शिवा चौहान, मिंटू नेहा, आकांक्षा, परी उपाध्याय, स्नेहा, खुशी वालिया, नंदनी, शगुन आदि बच्चों ने नृत्य कर समा बांध दिया। इस मौक़े पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज, श्रीमहंत केदार गिरी महाराज, पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी, आशीष पंत, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पार्षद नागेन्द्र राणा, मेयर पति अशोक शर्मा, सुमित भाटिया, लव शर्मा, सुनील सिंह, ओमप्रकाश मलिक, कामेश्वर सिंह यादव, पं सोहन चंद्र डोंढरियाल, पं विनय मिश्रा, विकास मास्टर, प्रद्युम्न सिंह, ओमप्रकाश मलिक, संदीप प्रधान, संजय गुर्जर, अंकुर बिष्ट, हरीश चौधरी, कालिका प्रसाद कोठारी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।