हरिद्वार 9 सितंबर बहुत सी शिकायतों के बाद जिला चिकित्सालय में बीती रात किसी जाच की संभावना को लेकर चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई।
ज्ञात हो कि कल रात तक हर मिलाप जिला चिकित्सालय में इतनी दुर्गंध उठ रही थी कि मोर्चरी में मृत व्यक्तियों के शवो से उठ रही दुर्गंध आने जाने वाले व्यक्तियों को परदूषित कर रही थी तथा उनकी दुर्गंध से बहुत से लोग उल्टियां करते नजर आए तो बहुत से मुंह पर रुमाल ढक कर निकलने को मजबूर हो गए । वहां भर्ती मरीजों तथा उनके साथ आए लोगों का क्या हाल होता होगा, आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं ?आज डेंगू वार्ड तथा अन्य वार्डों के यंत्रों पर लगी धूल भी कर्मचारी साफ करते नजर आए।