धर्म कर्म: सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में किया पीपल के पौधे का रोपण,
पीपल के वृक्ष में होता है ब्रह्मदेव का वास-चौधरी कुलदीप वालिया
हरिद्वार। भाजपा नेता समाजसेवी चौधरी कुलदीप वालिया के संयोजन में जगजीतपुर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पीपल सहित कई प्रजातियों के पौधे रोपकर सभी को पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाया। पौधारोपण अभियान में जगजीतपुर पीठ बाजार पुलिया के समीप स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में पीपल के पौधे का रोपण किया गया। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के संचालक चौधरी कुलदीप वालिया ने बताया कि मंदिर प्रांगण में स्थित पीपल का लगभग 150 वर्ष पुराना वृक्ष अचानक गिर गया था। पेड़ के गिर जाने से मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कुलदीप वालिया ने कहा कि हिंदू धर्म में पूज्यनीय माने जाने वाले पीपल के वृक्ष में साक्षात ब्रह्मदेव का वास होता है। इसलिए मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की प्रेरणा से पुराने मंदिर प्रांगण में पुनः पीपल के पौधे का रोपण किया गया। जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सकेंगे। मंदिर प्रांगण के अतिरिक्त अन्य कई स्थानों पर भी पौधारोपण गया। रौपे गए पौधों का ट्रस्ट द्वारा संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। इसलिए सभी को अपने आसपास पौधे लगाने चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए। समाजसेवी रजनी वालिया ने कहा कि पीपल का वृक्ष पूज्यनीय होने के साथ सबसे अधिक ऑक्सीजन देता है। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षों का होना जरूरी है। इसलिए सभी को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर अमित वालिया, राधेश्याम सहित कई लोग मौजूद रहे।