हरिद्वार। स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल,निकट अवधूत मंडल आश्रम में रविवार को सुपर स्पेशलिटी मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ स्वरूप सिंह गम्भीर(प्लास्टिक सर्जन),डॉ.ए.के जैन(वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ),डॉयतींद्र नाग्यान (त्वचा रोग विशेषज्ञ)एवं रामप्रकाश चिकित्सालय के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय शाह ने दीप प्रज्वलन कर मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए निधि धीमान ने बताया कि कैंप में लगभग आज 200मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। कैंप में डॉ स्वरूप सिंह गम्भीर (प्लास्टिक सर्जन),डॉ.ए.के जैन (वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ),डॉ यतींद्र नाग्यान (त्वचा रोग विशेषज्ञ),एवं डॉ दीप्ती डोगरा (नाक,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं देकर मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। निधि धीमान ने बताया की कैंप में रोजाना बैठने वाले डॉ दंत रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, आयुर्वेदिक डॉ आदि ने ने अपनी अपनी सेवाएं दी। कैंप में समस्त ब्लड टेस्ट, एक्सरे, एवं अन्य जांचे भी न्यूनतम दरों पर की गई। इस अवसर पर चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय शाह ने कहा कि आए रविवार को यहां कैम्प का आयोजन किया जाता है, ताकि हरिद्वार और उसके आस-पास के लोग कैम्प का अधिकाधिक लाभ उठाकर स्वास्थ्य लाभ ले सके।