ताजा खबर: धूमधाम से मनाया श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग का स्थापना दिवस

Listen to this article


हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल की अध्यक्षता में हाईवे स्थित होटल में आयोजित स्थापना दिवस में कार्यक्रम में संस्था की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गयी। इस अवसर पर महिला विंग की सदस्याओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी। नई कार्यकारिणी में पिंकी अग्रवाल अध्यक्ष व शालनी अग्रवाल महामंत्री चुनी गयी। शशी अग्रवाल व अर्चना अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल व महामंत्री शालनी अग्रवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था द्वारा चलाए जो विभिन्न सेवा कार्यो को आगे बढ़ाने के साथ महिला सशक्तिकरण में योगदान करें। अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल व महामंत्री शालनी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा कार्यो से संगठन की जो पहचान बनी है। उसे और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और सभी के सहयोग से महिला विंग के कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल व विनीत अग्रवाल ने महिला विंग की नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान, चिकित्सा शिविर, जरूरतमंद बच्चों को लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण, बेघर लोगों को भोजन व वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में महिला विंग अहम भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर पिंकी अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,शालिनी तोषी अग्रवाल,सपना,सपना गुप्ता,रूचि मेहता, रीतू गुप्ता,मनीषा कंसल,मीनू सिंघल,नमिता गुप्ता,विनती जैन,बबीता गुप्ता, गीता गोयल, अलका गोयल,राधिका,रानी अग्रवाल,अंजना गुप्ता, पंखिला अग्रवाल, सुनीता मित्तल, प्राची गुप्ता, संगीता गुप्ता,मीना गोयल,मीना जैन,पायल जैन,वंदना गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.