धर्म: श्री देवोत्थान सेवा समिति, दिल्ली ने सती घाट पर लावारिस अस्तियों का किया विसर्जन

Listen to this article

हरिद्वार में सती घाट पर आज 6 हजार लावारिस अस्थियों का विसर्जन किया गया। हर साल लावारिस मृतकों की अस्थियां इखट्ठा करके लेकर आने वाली हरिद्वार में सती घाट पर आज 6 हजार लावारिस अस्थियों का विसर्जन किया गया। हर साल लावारिस मृतकों की अस्थियां इखट्ठा करके लेकर आने वाली दिल्ली की संस्था श्री देवोत्थान सेवा समिति से जुड़े कई स्वयंसेवियों ने सती घाट पर पहुंचकर करीब 6 हजार अस्थियां पूरे विधिविधान के साथ गंगा में विसर्जित की और उनके मोक्ष की कामना की।  गंगा घाट पर पहुंचे हजारों अस्थि कलशो को वैदिक मंत्रों के साथ गंगा में प्रवाहित किया गया। ये सभी अस्थियां देश के अलग-अलग श्मशान घाटों से इकट्ठा की गई थी जिनका गंगा में विसर्जन हुआ। अस्थि विसर्जन के लिए पाकिस्तान से भी कुछ हिंदुओं की अस्थियां लाई जानी थी हालांकि वीजा ना मिल पाने के कारण पाकिस्तानी अस्थियां नहीं पहुंच सकी। श्री देवोत्थान सेवा समिति यह कार्य पिछले 22 सालों से लगातार करती आ रही है और इस समिति के स्वयंसेवियों ने 1 लाख 61 हजार 161 लावारिस अस्थियों का वारिश बनकर गंगा में विसर्जन कर चुके है।
से जुड़े कई स्वयंसेवियों ने सती घाट पर पहुंचकर करीब 6 हजार अस्थियां पूरे विधिविधान के साथ गंगा में विसर्जित की और उनके मोक्ष की कामना की।  गंगा घाट पर पहुंचे हजारों अस्थि कलशो को वैदिक मंत्रों के साथ गंगा में प्रवाहित किया गया। ये सभी अस्थियां देश के अलग-अलग श्मशान घाटों से इकट्ठा की गई थी जिनका गंगा में विसर्जन हुआ। अस्थि विसर्जन के लिए पाकिस्तान से भी कुछ हिंदुओं की अस्थियां लाई जानी थी हालांकि वीजा ना मिल पाने के कारण पाकिस्तानी अस्थियां नहीं पहुंच सकी। श्री देवोत्थान सेवा समिति यह कार्य पिछले 22 सालों से लगातार करती आ रही है और इस समिति के स्वयंसेवियों ने 1 लाख 61 हजार 161 लावारिस अस्थियों का वारिश बनकर गंगा में विसर्जन कर चुके है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.