सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में ऊर्जा संरक्षण दिवस का कार्यक्रम आयोजित

Listen to this article


हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मायापुर, हरिद्वार में आज ऊर्जा संरक्षण दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुऐ विद्यालय के आचार्य कृष्णगोपाल रतूड़ी ने उपस्थित भैया बहनों को ऊर्जा संरक्षण दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होनें बताया कि भारत में ऊर्जा संरक्षण दिवस वर्ष 1991 से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा का संरक्षण बेहद जरूरी है। विद्यालय के ही विज्ञान विषय के आचार्य श्री जगपाल जी ने सभी भैया बहनों को ऊर्जा के उपस्थित विभिन्न रूपों के बारे में बताया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी भैया बहनों को ऊर्जा संरक्षण दिवस की बधाई दी। उन्होनें सभी भैया बहनों को कहा कि हमे ऊर्जा स्रोतों के संरक्षण और जन-जन को ऊर्जा के महत्व के बारे में जागरूक करने का संकल्प लेना चाहिए। उसके पश्चात विद्यालय की बहन दीक्षा चौधरी, कंगना कोरी और पदमा जोशी ने ऊर्जा संरक्षण दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन बहन लक्ष्मी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य रमाकांत ध्यानी,राजेश मैठाणी,शैलेन्द्र रतूड़ी,बुद्धि सिंह,मनीष धीमान,नीरज काला,अजय जोशी,श्रीमती गीता,श्रीमती नूतन आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.