हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने भारत सरकार द्वारा भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा के रूप में देश में पहचान रखने वाले चौधरी चरण सिंह तथा पूर्व नरसिंह राव, स्वामी नाथन,कर्पूरी ठाकुर व देश के पूर्व उपप्रधामंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया। अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि इन सभी पुरोधाओं ने देश के विकास व उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करने में महत्वपूर्ण योगदान किया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। देश की युवा पीढ़ी को इन सभी महान विभूतियों के जीवन से सभी को प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे आना चाहिए। महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह व अन्य महानुभावों को भारत रत्न से सम्मानित कर भारतीय राजनीति पटल पर एक आदर्श स्थापित किया है। स्व0 चौधरी चरण सिंह को मिले इस सम्मान से विशेष रूप से किसान वर्ग में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इसके लिए किसान वर्ग विशेष रूप से भारत सरकार का आभार व्यक्त करता है। भारत की आत्मा गांवों में बस्ती है। इस कहावत को चरितार्थ किया है। पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि भारतीय राजनेताओं ने जातिगत व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के विकास व समृद्धि के लिए कार्य किया है। इस क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह,नरसिंह राव के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने-अपने समय में किसानों व आम जनता के लिए जनहित कार्यों को लागू करने के लिए जो कार्य किए उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व महामंत्री दीपक वर्मा ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञों व वैज्ञानिक स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर देश की जनता के सामने एक आदर्श मापदण्ड प्रस्तुत किया है।