हरिद्वार। परिजनों के डांटने से नाराज होकर हरिद्वार आया एक 10वषी्रय बालक जंगल में भटक गया। बालक को अकेले जंगल में भटकता देख पुलिस ने उसे सकशुल रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लाहड़पुर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान थाना श्यामपुर पुलिस को एक बच्चा जंगल में घूमता दिखाई दिया। पुलिस ने जंगल में पहुंचकर बच्चे को रेस्क्यू किया। पूछताछ में उसने बताया कि परिजनों के डांटने से नाराज होकर वह बिजनौर से हरिद्वार आ गया था। बच्चे ने बताया कि जंगल में भटकने के दौरान कई जंगली जानवर उसके पीछे पड़ गए थे। जिससे बह बेहद डर गया था। थाना श्यामपुर पुलिस ने बिजनौर पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि बच्चे की गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर हरिद्वार बुलाया और बच्चे को उन्हें सौंप दिया। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।