आपसी एकजुटता से श्रमिकों के हितों की रक्षा संभव : अनिरूद्ध भाटी
अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, मंत्री नीरज पाल, कोषाध्यक्ष सौरभ (सन्नी), उपाध्यक्ष राधेश्याम (आर.के.) निर्वाचित व बिट्टू चौधरी नम्बरी हुए मनोनीत तथा राघव ठाकुर निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित
हरिद्वार, 18 मार्च। ऑटो रिक्शा एसो0, भीमगोडा, हरिद्वार के वार्षिक चुनाव पावन धाम मार्ग स्थित यूनियन के कार्यालय पर विधिवत सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी अमित शर्मा, देशराज यादव, नन्दलाल गिरि, सुभाष बालियान, शशिकांत महाकाल के संयोजन में सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र यादव (187 मत) ने बलदेव सिंह कश्यप (46 मत) को पराजित किया तथा मंत्री पद पर नीरज पाल (156 मत) ने अरविन्द शर्मा (76 मत) को, उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम (135 मत) ने विष्णु जोशी (96) को, कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ ‘सन्नी’ (155 मत) ने अमित चौधरी (77 मत) को पराजित कर विजयश्री प्राप्त की। वहीं राघव ठाकुर निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित हुए।
मतगणना के पश्चात ऑटो रिक्शा चालकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लादकर गंगा पूजन कर मां गंगाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर ऑटो रिक्शा एसो0, भीमगोडा, हरिद्वार के संरक्षण भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आपसी एकजुटता से ही श्रमिकों के हितांे की रक्षा संभव है। ऑटो रिक्शा यूनियन के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशी संगठन में सबको साथ लेकर ऑटो चालकों के उत्थान के लिए कार्य करे। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तीर्थनगरी में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पधारते हैं। तीर्थनगरी में सर्वप्रथम उनका परिचय ऑटो चालकों से ही होता है। सभी ऑटो चालक बन्धुओं तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों से मृदु व्यवहार करते हुए यातायात नियमों का पालन करे। उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों को वाहन चलाते समय नशे आदि से दूर रहना चाहिए जिससे तीर्थनगरी की विशिष्ट पहचान समूची दुनिया में स्थापित हो।
भाजपा नेता आकाश भाटी व सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि राजेन्द्र यादव के नेतृत्व वाले पैनल को ऑटो चालकों ने भरपूर समर्थन व आशीर्वाद दिया है। निश्चित रूप से यह नव निर्वाचित टीम संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगी।
नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने जिस आशा व विश्वास के साथ ऑटो चालकों ने उन्हें अपना भारी समर्थन व आशीर्वाद देकर चुनाव में जीत प्रदान की है उनकी समूची टीम कर्मठता व लगन से ऑटो चालकों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करंेगे।
नव निर्वाचित महामंत्री राघव ठाकुर ने कहा कि प्रशासन व ऑटो चालकों के मध्य समन्वय स्थापित कर ऑटो चालकों को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता आकाश भाटी, सुरेन्द्र ठाकुर, कन्हैया, बिट्टू चौधरी, अमर सिंह, उदल, देशराज, विमल, विनोद, सुभाष चौधरी, प्रवीण, राधू, सुन्दर, राहुल, सचिन, राजू, पारूल, नन्दलाल, करतार पाल समेत अनेक ऑटो चालक व गणमान्यजन उपस्थित रहे।