हरिद्वार: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस आचारसंहिता लगने के बाद भी आज तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाई। जिसकी वजह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ना-ना करते अब अपनी दावेदारी उम्मीदवारी हेतु ठोक दी है। काफी मन्थन के बाद भी कोई हल नहीं निकल पा रहा है।
इस बीच हरिद्वार सीट के लिए निर्दलीय चुनाव मैदान में तैयारी कर रहे विधायक उमेश कुमार कांग्रेेस के उम्मीदवार बनने हेतु दिल्ली मे डेरा जमाए बैठे है। सूत्रों की माने तो हरिद्वार सीट पर विधायक उमेश कुमार कांग्रेेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। यदि त्रिवेन्द्र के सामने कांग्रेस उमेश को उतारती है तो हरिद्वार सीट पर मुकाबला रोचक होगा।