बडी़ खबर : भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र रावत ने भरा नामांकन, हरदा के खास ने थामा भाजपा का दामन

Listen to this article

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार सीट से उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपना नामांकन जमा कर दिया। भाजपा के जिला कार्यालय पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने अपना नामांकन ऑनलाईन भरा। नामांकन करने के बाद दिल्ली भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें भेजा गया पार्टी का सिंबल पूर्व सांसद डॉ निशंक ने सौंपा। इस दौरान पूर्व सांसद डॉ निशंक, मदन कौशिक, पार्टी विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल आदि कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

नामांकन के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि आज उन्होंने ऑनलाईन नामांकन किया है। क्योंकि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में अपने सभी सांसद प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन जमा कराने की डिजिटल पहल की और इसकी शरुआत आज धर्मनगरी हरिद्वार से की गई। उन्होंने इसे डिजिटल भारत की दिशा में एक कदम ओर बढ़ाते हुए इसके लिए प्रधानमन्त्री मोदी का धन्यवाद भी किया।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पार्टी द्वारा जारी किए जाने वाले संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए सभी लोगों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जीत के बाद उनके संसदीय क्षेत्र में किसी भी जगह दस करोड़ तक की सड़कों के लिए मेरी जरूरत नहीं पड़ेगी उसके लिए सीधे पत्राचार से ही सड़क स्वीकृत हो जाएगी।
इस दौरान कांग्रेस नेता हरीश रावत के खास कहे जाने वाले अर्जुन ठाकुर ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के काफी लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.