हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें, यहाँ देखें

Listen to this article

जीवन को नई प्रेरणा देता है। रंगों का पर्व होली —श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में पॉवर ऑफ पिंक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी की गरिमामयी अध्यक्षता एवं प्रो.डॉ सुनील कुमार बत्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। रंगारंग कार्यक्रम नवशक्ति के माध्यम से माँ दुर्गा के नवरूपों के दर्शन कराये गए नशा करें नाटिका के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों से जागरूक किया गया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि रंगों,उमंगों व उल्लास का प्रतीक होली जीवन को नई प्रेरणा देती है। फाल्गुन के उल्लास भरे मौसम में मनायी जाने वाली होली पूरे देश को जोड़ती है। रंगों के इस पर्व के उल्लास में सभी एक हो जाते हैं। सभी को होली के अवसर पर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने सभी देश वासियों को होली पर्व की बधाई दी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसमें पहाड़ी डांस में आरती, अंशिका,वृप्ति,प्रीति तथा नवशक्ति में उर्वशी,अंशिका, राधिका ,नन्दिनी, काजल, गीता,जान्हवी,श्रेया,तनीश,आयुष,आर्यन,गौरव,प्रियांशुकृोरियोग्राफर अनन्या भटनागर द्वारा किया गया। नशा करे नाश नाटिका मनीषा,रिया,आरती,शालिनी,आंचल,पूनम द्वारा किया गया। घूमर और गरबा डांस नेहा,मानसी,इशिका,शैली,रिया,चारू,प्रतिक्षा द्वारा प्रस्तुत किया गया। वसन्त ऋतु में अंशिका,उर्वशी,आदर्श,आयुष,श्रेया,अनन्या भटनागर ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। राधाकृष्ण डांस एवं फूलों की होली में प्रतीक्षा,श्रुति एवं समस्त टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मेहताब आलम,अमिता मल्होत्रा,शीना,राकेश वालिया एवं चारू ने अपना गाना प्रस्तुत कर झूमने पर प्रस्तुत किया। गरबा,पहाड़ी नृत्य,जागर ,घूमर आदि विभिन्न प्रदेशो के सुंदर नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। अनन्या भटनागर ,मेहताब आलम ,शीना एवं डॉ.अमिता मल्होत्रा एवं राकेश वालिया द्वारा सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन राधाकृष्ण नृत्य एवं फूलों की होली के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पल्लवी एवं डॉ.मीनाक्षी शर्मा के द्वारा किया गया। आरती,अंशिका,कृति,प्रीति, उर्वशी ,राधिका,नन्दिनी ,काजल, गीता,श्रेयाजान्हवी इशिका वैष्णवी,चारू,श्रुति एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया डॉ.संजय माहेश्वरी,डॉ.विनय थपलियाल,डॉ.जे.सी आर्य,डॉ.शिव कुमार चैहान,डॉ.नलिनी जैन,डॉ.लता शर्मा ,डॉ,आशा शर्मा,डॉ.मोना शर्मा,डॉ.सरोज शर्मा,विनित सक्सेना डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल,डॉ पद्मावती तनेजा,डॉ.पुनीता शर्मा,दीपिका आनंद,डॉ पल्लवी,डॉ मीनाक्षी,डॉ रजनी सिंघल,डॉ रेनु सिंह,वैभव बत्रा,डॉ यादवेंद्र सिंह,प्रिंस श्रोत्रिय,डा विजय शर्मा,निष्ठा चैधरी,भव्या,साक्षी गुप्ता,आकाक्षां पांडे, रिंकल गोयल,रिचा मनोचा,रचना गोस्वामी,संदीप सकलानी, राजीव कुमार,हेमवंती आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

  प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव 31 मार्च को

 

हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया। जिसके बाद प्रेस क्लब में चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र शर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी लव कुमार शर्मा व मनोज खन्ना ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहले ही देश में आचार संहिता लगी हुई है। उन्होने बताया कि अध्यक्ष, महासचिव और 20कार्यकारणी सदस्यों के लिए प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव 31मार्च को होने हैं। जिसमे 28मार्च को पर्चे खरीदे जाएंगे। 29मार्च को पर्चे दाखिल और वापसी, 30मार्च को जांच और 31मार्च को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। 31मार्च को ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष 124 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

एसएमजेएन कॉलेज की स्पोर्ट्स टीचर ने एक बार फिर कॉलेज का नाम किया रोशन

हरिद्वार। पिछले दिनों 15 स्व 17 मार्च तक काशीपुर में स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में हरिद्वार की टीम ने 2गोल्ड में साथ 3 सिल्वर मेडल अपने नाम किये। जिसमें हरिद्वार के प्रतिष्ठित एस एम जे एन (पीजी) कॉलेज में खेल प्रक्षिक्षण दे रही रंजीता ने 57किलो वजन की श्रेणी में गोल्ड मैडल जीता, रंजीता के साथ ही उनके साथ हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर रही एक अन्य महिला रचना गोस्वामी ने 76किलो वजन श्रेणी में गोल्ड मैडल ओर एक अन्य रूबी ने 63किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीत हरिद्वार का नाम रोशन किया। इसी के साथ पुरुष वर्ग के में हरिद्वार के ही राहुल ने 83वजन की श्रेणी में कपिल ने 52किलो वजन की श्रेणी में सिल्वर मेडल जीत धर्मनगरी का नाम रोशन किया। अलग अलग श्रेणी में मैडल जितने वाले खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच अमित कुमार ओर मानसी त्रिपाठी को देते हुए बताया कि उन्हीं के प्रक्षिक्षण ओर मार्गदर्शन के कारण वे सभी मैडल जीतने में सफल हो पाए है। खिलाड़ियों ने भेल के जीएम नवीन कौल की पत्नी सुजाता कौल जो कि खुद एक पॉवरलिफ्टिंग में एशियाई चैंपियन है उन्ही से प्रेरित होकर ही सभी ने चैंम्पियनशिप में अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन किया। पॉवरलिफ्टिंग चैंम्पियनशिप में जीत हासिल कर हरिद्वार लौटने पर खिलाड़ियों के परिवारोंजनों ने,खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।

गुजरात व एनसीआर में 9 अप्रैल से प्रारंभ होगी ज्योति कलश रथ यात्रा

संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय: डॉ चिन्मय पंड्या

हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह समय नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय है। देश के प्रत्येक व्यक्ति, परिवार और समाज में जन जागरण का अवसर है। नये युग के आगमन का समय है। ऐसे दिव्य अवसर में हम सभी को संगठित होकर सकारात्मक सोच एवं संकल्प के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या गुजरात व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा निकलने वाली ज्योति कलश रथ यात्रा कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयोजित उद्घाटन सत्र में डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से परिचय सत्र-नींव के पत्थरों का अनुभव लेना,प्रेम भावना विकसित करना,भावी योजनाओं के लिए प्रस्ताव तथा योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए सतत प्रयास करते रहना है। इससे एक ओर जहाँ सकारात्मक सोच,व्यक्तित्व संपन्न व्यक्ति एकजूट होंगे,वहीं दूसरी ओर समाज में नकारात्मकता कम होगी। जिस तरह से दीपक जलाने से अंधेरा अपने आप दूर हो जाता है। युगऋषि पूज्य पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों पांच वीरभद्र अपने अलग अलग स्वरूपों में कार्य कर रहे हैं। वायुमण्डल के परिशोधन, वातावरण के परिष्कार,नये युग के आगमन,देवमानवों को जोड़ने तथा प्रतिभा सम्पन्न लोगों में अच्छे विचारों का पोषण जैसे कार्य में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय विकट है, सभी ओर श्रद्धावानों, कर्मशीलों को पुकार रहा है कि भारतीय संस्कृति-सनातन संस्कृति के लिए कार्य करें,जिससे युवा पीढ़ी को दुर्व्यसन आदि से बचाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने ज्योति कलश रथयात्रा के उद्देश्यों, परिकल्पनाओं एवं योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही डॉ.ओपी शर्मा,प्रो.प्रमोद भटनागर,श्याम बिहारी दुबे,प्रो.विश्वप्रकाश त्रिपाठी,योगेन्द्र गिरि,उदय किशोर मिश्र,डॉ.विरल पटेल ,बालरूप शर्मा आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर गुजरात व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आये सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

देसंविवि में वैज्ञानिक अध्यात्मवाद पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक अध्यात्म पर अयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आज समापन हो गया। समापन सत्र में पैनल चर्चा हुई और प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों को साझा किये। देसंविवि के संकायाध्यक्ष संदीप कुमार, डॉ.पीयूष त्रिवेदी और डॉ कृष्णा झरे ने वैज्ञानिक अध्यात्म पर अपने विचार रखे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेश रंजन ने यज्ञ का अध्यात्म विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के विषय पर चर्चा की। डॉ.अमिताभ सराफ ने युगऋषि तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित पुस्तक काया ऊर्जा एवं उसकी चमत्कारी शक्ति से अपनी आध्यात्मिकता की यात्रा के विषय में बताई। पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुखनंदन सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किया। डॉ.संतोष विश्वकर्मा,सुश्री पूनम ,कुमुदिनी मुदुली एवं डॉ गायत्री शर्मा इत्यादि लोगों ने वैज्ञानिक अध्यात्मवाद पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यशाला में कुल 80शोधपत्र पढ़े गये। पश्चात प्रतिभागियों ने युगऋषि द्वारा स्थापित शांतिकुंज,देवसंस्कृति विवि की विभिन्न गतिविधियों का अध्ययन किया। शांतिकुंज व देसंविवि वैज्ञानिक अध्यात्मकवाद पर हो शोधकार्य से अवगत हुए। समापन समारोह से पूर्व प्रतिभागियों ने शांतिकुंज स्थित चैतन्य तीर्थ प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा व सन 1926 से सतत प्रज्वलित सिद्ध अखण्ड दीपक के दर्शन किया। ब्रह्मवादिनी बहिनों द्वारा संचालित 27कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव से आहुतियाँ दी।


समाजसेवी धर्मचंद जैन को भावभीनी श्रद्धांजलि

हरिद्वार। भारतीय फार्मा जगत के विश्वसनीय नाम के एकम्स के प्रमुख रहे स्वर्गीय श्री धर्म चंद जैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनका निधन दिल्ली में 19मार्च को 84 साल की आयु में हो गया था। वे एकम्स के सीएमडी संदीप जैन के पिताश्री थे। श्रद्वांजलि सभा में वक्ताओं ने उन्हें एक महान व्यक्तित्व का धनी बताया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सिडकुल में एकम्स के सभागार में आयोजित किया गया था। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी तादाद में समाजसेवियों, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों आदि ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.