सितंबर तक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करेगा एयरटेल, Starlink को देगा कड़ी टक्कर कारोबारखेलटेक्नोलॉजी By admin Last updated Aug 21, 2023 53 0 Listen to this article एयरटेल चयनित क्षेत्रों में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करना शुरू करने के लिए तैयार है। यह सेवा वनवेब द्वारा पेश की जाएगी, जिसमें एयरटेल की हिस्सेदारी 30% है। वनवेब यूजर्स को पृथ्वी कक्षा उपग्रहों का इस्तेमाल करके इंटरनेट का इस्तेमाल करने देगा।