हरिद्वार। सैनी समाज भेल का वार्षिकोत्सव एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। सेक्टर-4 स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्यामवीर सैनी ने समाज के प्रतिभावान छात्रों एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को संगठन की और से पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजवीर सैनी ने एवं मंच संचालन विनय प्रताप सैनी ने किया। सचिव योगेश सैनी,उपाध्यक्ष मनोज सैनी,उपसचिव अनूप सैनी,कोषाध्यक्ष कमल सैनी ने अतिथीयों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सुनील सैनी,रविंद्र सैनी,प्रमोद सैनी,आशीष सैनी, संजय सैनी, पूर्व सचिव संजय सैनी, पूर्व अध्यक्ष करण सिंह सैनी, इंदर सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।