हरिद्वार: लोकसभा चुनाव का प्रचार थम गया है या यूँ कहे की अंतिम चरण में है। प्रचार का आखिरी दिन होने के नाते सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत सुबह से ही झोंक दी है। निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को अब दलित और मुस्लिम समाज के बाद त्यागी समाज के लोगों ने सुबह सवेरे उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है ।
इस मौके पर उमेश कुमार का कहना है की उन्हे सभी वर्गो और जातियों का भारी समर्थन मिल रहा है जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा की भाजपा और कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए लोग एक जुट हो रहे हैं। उन्होंने कहा की इस बार हरिद्वार में बदलाव की बयार चल पड़ी है। हरिद्वार की जनता लंबे समय से उपेक्षा की शिकार है। आज तक इस क्षेत्र में जितना विकास होना था, नहीं हो पाया। अपने कार्यालय में आए त्यागी समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।