हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक व प्रतिबंधित इंजेक्शन समेत गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी इमरान पुत्र रशीद निवासी जौरासी जबरदस्तपुर रूडकी के कब्जे से 5.38 ग्राम स्मैक व प्रतिबंधित ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड के 40 नशीले इंजेक्शन, 640 रूपए की नकदी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू आदि बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने लादपुर खुर्द लकसर निवासी हसीन उर्फ तोता पुत्र सईद द्वारा स्मैक व नशीले इंजेक्शन सप्लाई किए जाने की जानकारी दी। आरोपी इमरान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इमरान को जेल भेजने के साथ पुलिस इमरान से पूछताछ में प्रकाश में आए तस्कर हसीन उर्फ तोता की तलाश में जुट गयी है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई हरीश गैरोला,हेडकांस्टेबल रियाज अली व कांस्टेबल टीकम सिंह शामिल रहे।