17 मई को हरकी पैड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

Listen to this article


हरिद्वार। 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही विशौन पर्वत टिहरी गढ़वाल स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी 17मई को डोली यात्रा लेकर हरकी पैड़ी पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने बताया कि इस वर्ष डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ 16मई को देहरादून से होगा। स्वामी ललितानंद गिरी ने बताया कि 17मई को हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान व पूजन के बाद बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा हरिद्वार भ्रमण के पश्चात उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना हो जाएगी। यात्रा के संयोजक समाजसेवी अमेश शर्मा ने बताया कि डोली यात्रा का रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। 16जून को यात्रा का समापन विशौन पर्वत स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ पर होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.