आठ दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
हरिद्वार: बीती रात सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि सिडकुल और मायापुर फायर स्टेशन से तीन-तीन तथा रूड़की और ऋषिकेश से एक-एक दमकल वाहन को मौके पर बुलाया गया। दमकल वाहनों ने रात भर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम बंद था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग की विकरालता को देखते हुए आसपास मौजूद अन्य फैक्ट्रीयों से भी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया। सिडकुल स्थित एग्जास्ट फैन व प्लास्टिक का सामान वाली कंपनी केकेजी में सोमवार रात अचानक आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पर सिडकुल फायर स्टेशन से तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। आग की विकरालता को देखते हुए मायापुर फायर स्टेशन से तीन तथा रूड़की व ऋषिकेश से एक-एक दमकल वाहन को बुलाया गया। रात भर दमकल वाहन आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे और मंगलवार सवेरे बुझने के बाद आग एक बार फिर भड़क उठी। जिस पर सुरक्षा के लिहाज से मौके पर तैनात एक दमकल वाहन की मदद से काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।