हरिद्वार: व्यापारियों ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बिजली कटौती और बाधित पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान करने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते हालात बदतर होते जा रहे हैं। उत्तरी हरिद्वार में 7 से 8 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है। विद्युत कटौती होने से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है। जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले यात्रीयों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं रहने से दुकानों में रखा सामान भी खराब हो रहा है। सेठी ने कहा कि जनता के विरोध और अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी लगातार बिजली कटौती की जा रही है। रात में जिम्मेदार अधिकारी नदारद रहते हैं। ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों के भरोसे पूरी व्यवस्था को छोड़ दिया गया है। कर्मचारियों की मॉनिटरिंग भी नहीं की जा रही है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। मुख्य सचिव को पत्र लिखकर लगातार बढ़ रही समस्या से अवगत कराया गया है। मांग करने वालो में जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,अनिल कोरी,एसएन तिवारी,एसके सैनी,राकेश सिंह,अजितेश कुमार,सोनू चौधरी,उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता,भूदेव शर्मा आदि व्यापारी भी शामिल रहे।