क्राइम न्यूज़: आठ वर्षों से 50 हजार का फरार ईनामी आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें क्या है मामला?

Listen to this article

अपराध करने के बाद आरोपी नेपाल भाग

रुड़की: नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आठ वर्षों से फरार 50 हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने रुड़की रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के बुग्गवाला थाना क्षेत्र के ग्राम मजाहिदपुर सतीवाला निवासी रियाजुल पुत्र फजूल अहमद ने अपनी नाबालिक बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में आरोपित संदीप गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी निवासी ग्राम रामपुरवा थाना मुफसील जिला बेतिया बिहार के विरुद्ध तहरीर देकर वर्ष जनवरी 2013 में मुकदमा दर्ज कराया था।
  पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित रोजगार की तलाश में हरिद्वार आया था और वर्ष 2015-16 में बंदरजूड़ आईटीआई भवन के निर्माण कार्य में काम करता था। आरोपित अपराध करने के बाद गिरफ्तारी के डर से फरार होकर नेपाल चला गया। न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ वारंट जारी किया।  पुलिस महानिरीक्षक गढवाल ने 14 दिसम्बर 2022 को आरोपित पर 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने कई बार आरोपित के पते रामपुरवा थाना मुफसिल जिला बेतिया बिहार में दबिश दी, किन्तु आरोपित अपने गांव वेतिया बिहार की अपनी सम्पत्ति बेच कर नेपाल चला गया और वहीं रहने लगा। तत्पश्चात पुलिस टीम ने आरोपित संदीप के गांव रामपुरवा बिहार एवं हरिद्वार, दोनों जगह मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुए जानकारी हासिल की। इसी के चलते पुलिस को आरोपित के उत्तराखण्ड आने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपित को आज रुड़की रेलेवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.