धर्म-कर्म: रामलीला समिति ने राहगीरों को पिलाया ठंडा शर्बत

Listen to this article


हरिद्वार। भीषण गर्मी से राहगीरों कों राहत प्रदान करने के लिए ज्वाालापुर स्थित श्री रामलीला समिति मौहल्ला लक्कड़हारान की ओर से रामलीला चौराहे पर छबील का आयोजन कर ठंडा शर्बत वितरित किया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार व मंत्री प्रदीप पत्थरवाले ने बताया कि इस समय गर्मी चरम सीमा पर हैं। लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में समिति के सदस्यों एवं कलाकारों की ओर से रामलीला चौराहे पर छबील लगाकर ठंडा शर्बत वितरित करने का निर्णय किया गया। तपती धूप में राहगीरों को यदि ठंडा व शीतल शर्बत या जल मिल जाये तो यह उनके लिए अमृत के समान होता है। राहगीरों ने शर्बत पीकर युवाओं की सराहना की और आगे भी इस पुनीत कार्य को जारी रखने की अपील की। समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार,मंत्री प्रदीप पत्थरवाले,नरेन्द्र अधिकारी,राकेश चक्रपाणि ,सुरेखा शर्मा,आशुतोष चक्रपाणि,बृजमोहन मिश्रा,पंकज अधिकारी,नितिन अधिकारी,नितिन खेडे ़वाले,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,शोभित खेड़ेवाल,उदित वशिष्ठ,गौरव चक्रपाणि, सत्यम अधिकारी,शिवम अधिकारी,आलोक चौहान,तन्मय सरदार,देवांश अधिकारी,विशाल,हर्षित अधिकारी ,अपूर्व अधिकारी,गोविंद मल्ल,सिद्धार्थ अधिकारी,राजपाल चौहान,अभय वशिष्ठ,संजीव वर्मा, देवराज,दीपक सैनी,कृष्णा सिखोला,अनुज सिखोला,विश्वम आदि ने शर्बत वितरण में सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.