जनकल्याण के लिए हवन तथा भजन संध्या का आयोजन

Listen to this article


हरिद्वार। शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर स्थित श्री बालाजी मंदिर में मूर्ति स्थापना के दो वर्ष पूर्ण हो जाने पर जनकल्याण के लिए हवन तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया।श्री रामभक्त बालाजी प्रार्थना धाम ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट संस्थापक के उत्तराधिकारी ओम प्रकाश(गुरुजी) ने कहा कि कलयुग में जागृत देवता श्रीबालाजी के दर्शन मात्र से ही भक्तों  के सब कष्ट एवं रोग दूर होते हैं तथा मनोरथ कार्य सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि हवन से वातावरण में शुद्धि होती है इसलिए हवन का कराया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने कहा कि यह श्रीबालाजी मंदिर भक्तों के कष्ट निवारण करने वाला नगर का एकमात्र मंदिर है। ट्रस्ट के सचिव कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि आज मूर्ति स्थापना के 2वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम भक्तों के संकट निवारण के लिए आयोजित किया गया है। इस अवसर पर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार गोयल,डॉक्टर केपीएस चौहान,अंकित गोयल,प्रदीप सेठी,मुकेश जैन,मोतीलाल,कुलदीप चौहान,वैभव दत्त, अविनाश कौशिक,डॉक्टर एसपी चमोली,सिद्धेश्वर चौहान,अरुण चुघ,धीरेंद्र गुप्ता,विनीत चौहान ,रामविलास कुशवाहा एवं अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.