आरोपियों से लूटे गए मोबाइल, नगदी , ज्वैलरी व मोटरसाइकिल बरामद
रुड़की : झबरेड़ा पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को तमंचे के बल पर भयभीत कर उनसे लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये नगद ईनाम की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना झबरेड़ा में 10 जून को लखनौता थाना झबरेड़ा निवासी रितिक ने पुलिस को तहरीर देकर 09 जून की देर रात बाईक सवार चार अज्ञात लुटेरो द्वारा इकबालपुर रोड पर निर्माणाधीन हाईवे के पास तमंचे के बल पर उसकी बाईक, मोबाइल फोन, पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड व नकदी लूटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने वारदात के खुलासे के लिए तत्काल पुलिस टीमें गठित कर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ मंगलौर विवेक कुमार को जिम्मेदारी सौंपी।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्धों को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस ने चारों संदिग्ध के कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे व एक चाकू तथा युवक से लूटी गई बाईक बरामद की।
पकड़े गए आरोपितों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकारा कि इससे पूर्व माह जनवरी में थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गोकुलपुर देवबंद रोड पर मोबाईल फोन व 7200 नकदी लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी उम्मीद व मोहित ने सात जून को छुटमलपुर, सहारनपुर में बाईक सवार महिला व पुरूष के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर उनसे भी 02 मोबाईल फोन व कान के कुंडल को लूटने की बात स्वीकारी।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की निशांनदेही पर करौंदी भगवानपुर स्थित किराये के कमरे से घटनाओं से सम्बन्धित मोबाईल फोन, नकदी, पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड व आभूषण आदि बरामद किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते उम्मीद पुत्र सकुर निवासी सरूरपुर थाना बागपत जिला बागपत हाल निवासी सोनीपत हरियाणा, मोहित पुत्र यादराम सिंह निवासी सिवारा जिला बिजनौर उ.प्र., अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय घासीराम निवासी देवबंद, सहारनपुर उ.प्र. व प्रिंस पुत्र दिलशाद निवासी कैराना शामली हाल सोनीपत हरियाणा बताया।