उत्तराकाशी के अग्निकांड पीड़ितों को शांतिकुंज ने वितरित की राहत सामग्री

Listen to this article


हरिद्वार। उत्तरकाशी जिला की मोरी तहसील के सालरा गाँव में कुछ दिन पूर्व हुए भीषण अग्निकांड के पीडितों को शांतिकुंज की और से चावल,आटा,दाल,चीनी,चायपत्ती, मसाले, नमक, मोमबत्ती,माचिस,दूध पाउडर,चना,गुड़ आदि सहित बर्तन और कंबल,तिरपाल,चटाई और महिलाओं,बच्चों के कपड़ें आदि राहत सामग्री वितरित की गयी। पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डा. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने कहा कि पूज्य गुरूदेव युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा ने जो सेवा का सूत्र दिया है। उसके अनुसार शांतिकुंज नियमित रूप से जरूरतमंदों और पीड़ितों की सेवा में योगदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन टीम ने 22अग्निकांड पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। साथ ही सभी पीड़ित परिवारों को भोजन के पैकेट भी दिये गये। शांतिकुंज की राहत टीम में मंगलसिंह गढ़वाल,कृष्णा अमृते,पुन्नूलाल,नरेन्द्र गिरि आदि शामिल रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.