उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी की जलापूर्ति दो दिन से ठप्प, जनता में रोष

Listen to this article

उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी की जलापूर्ति दो दिन से ठप्प, जनता में रोष

हरिद्वार : उत्तरी हरिद्वार के वार्ड न.चार में पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति ठप्प है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड निवासी युवा नेता अनुज गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या से संबंधित विभाग के एसडीओ से
लेकर जेई तक शिकायत और गुहार लगा चुके हैंज लेकिन फिर भी वार्ड में पानी आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। जिससे वार्ड वासियों में रोष है। अनुज का कहना है कि संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है।
बता दें कि वार्ड चार में पिछले दो दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। लोगों के सामने पानी जुटाने में भारी परेशानी सामने आ रही है। लेकिन संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधि का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। जिससे वार्ड वासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। वार्ड निवासी राजीव जैन, संतोष कुमार, ललित अग्रवाल, विशाल, पकज सहित कई लोगों ने बताया कि वार्ड में पानी न आने की समस्या से सभी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अधिकारी बस एक ही बात बनाते हैं कि लाइन टूटी हुई है काम कराया जा रहा है। जिससे वार्ड की पानी आपूर्ति बाधित हुई पड़ी है। लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार लापरवाही कर रहे हैं जिस कारण वार्ड में पानी नहीं छोड़ रहे हैं। अनुज गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके वार्ड की पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से नियमित कराई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.