Bharat NCAP शुरू होने के बाद ऐसा करने वाला दुनिया का पांचवां देश बन जाएगा भारत, US और China से होगी बराबरी

Listen to this article

भारत पूरी तरह से डेडिकेटेड कार दुर्घटना सुरक्षा कार्यक्रम(Car Crash Safety Program) अपनाने वाला दुनिया का पांचवां देश बनने के लिए तैयार है। वर्तमान में ASEAN NCAP, Latin NCAP, Euro NCAP और ANCAP जैसे महाद्वीप-आधारित एनसीएपी प्रोग्राम के अलावा अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के पास उन देशों में कार सुरक्षा का आकलन करने के लिए अपने स्वयं के डेडिकेटेड कार दुर्घटना सुरक्षा कार्यक्रम हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.