हरिद्वार: ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के बीए एलएलबी अष्टम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने नवोदय नगर रोशनाबाद के सामुदायिक केंद्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जागरूकता शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने आमजन को विभिन्न कानूनो के संबंध में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने भरण पोषण,बालश्रम कानून, साइबर कानून,श्रमिक कानून,संपत्ति संबंधी कानून,स्वास्थ्य संबंधी कानून,बाल अधिकार ,मानहानि ,पोक्सो कानून आदि विषयों पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। जागरूकता शिविर में मंच का संचालन श्रुर्ति शर्मा व इमरान ने किया। विभिन्न विषयों पर बसंती पंत,अंबिका, आंचल, छाया,मुस्कान,उजरा,निशात,नुशरत,लाएबा,ओसीन,पूजा,गोविंद,मयंक,मुकुल,नितेश,प्रवीण,सचिन,शहजाद,विधान्श आदि ने विधिक जानकारी दी। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नवोदय नगर विकास समिति के अध्यक्ष सिंहपाल सैनी,पूर्व पार्षद सुनील कौशिक,कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी,कालेज के प्रबंधक कमल शर्मा,कालेज के निदेशक शिवम शर्मा,नेहा शर्मा एवं शिक्षकगण दिव्यांश भारद्वाज,रूपाली शर्मा,दिवाकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे। नवोदय नगर विकास समिति के अध्यक्ष सिंहपाल सैनी ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को कानून संबंधी जानकारी प्राप्त हुई है, जिसका उन्हें लाभ होगा। कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को कानून एवं अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। कानून की जानकारी होने से लोग अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक होते हैं। कालेज के प्रबंधक एवं निदेशक शिवम शर्मा व नेहा शर्मा ने समस्त छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।