कावड़ मेले में पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की मिशाल
हरिद्वार: कांवड़ ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए एक कांवड़िए का रुपयों से भरा पर्स लौटाया। पर्स पाने के बाद कांवड़िया खुश नजर आया और उसने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित चंडी चौक पर महिला कांस्टेबल पम्मी व कांस्टेबल प्रियंका को एक पर्स मिला जिसमें 4500 रुपये नगदी व जरूरी कागजात थे। दोनों पुलिस कर्मियों ने पर्स को चंडी चौकी में जमा करा दिया। इसके बाद पर्स में मिले कागजो की जांच पड़ताल के आधार पर कांवड़िए का पता लगाकर कांवड़िए राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम रोहनात भिवानी हरियाणा को चौकी बुलाकर र्ट्रैफिक कांस्टेबल शशि रावत के माध्यम से पर्स उसके सुपुर्द किया। पर्स मिलने पर कांवड़िए ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।