शिव भक्त कावड़ियों ने सीतापुर कावड़ सेवा दल के पंडाल में वृक्षारोपण किया

Listen to this article

 

 

हरिद्वार:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे। एक पेड़ मां के नाम अभियान के निमित्त आज पड़ोसी राज्यों से आए शिव भक्त कावड़ियों ने जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में सीतापुर कावड़ सेवा दल के पंडाल में वृक्षारोपण किया। मीरापुर जानसठ क्षेत्र से आए शिव भक्त कावड़िया टिंकू कंबोज ने अपने सुपुत्र अर्णव एवं साथियों के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड,हरिद्वार आगमन पर श्रावण मास आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, साथ ही आज वृक्षारोपण कर आज के समय में वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण और आक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं आज के समय हम देख ही रहे हैं कि इस समय भी पर्याप्त बारिश ना होना यह दर्शाता है कि वृक्षों की अधिक कमी है। इस बार शिव भक्तों को इतनी अधिक गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है। वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प है जो कि इस वातावरण को बचा सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,जिला महामंत्री आशु चौधरी,शिव भक्त कावड़िया,सागर सिंह,कुनाल,नरेश कुमार, मदनपाल,शिव कुमार,कावड़ सेवादल से पदाधिकारी,अशोक चौहान, वरुण चौहान,मणिकांत,बक्शी चौहान,नितिन चौहान,अखिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.