हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चैंकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को दबोच लिया। रानीपुर पुलिस के अनुसार कोतवाली रानीपुर में वादी सचिन कुमार पुत्र अशोक कुमार नि0 ग्राम कुतुबपुर कोतवाली रानीपुर ने अपनी मो0सा0 को अज्ञात चोर द्वारा ग्राम गढ से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसके अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुये बीती रात्रि पुलिस टीम द्वारा चैंकिंग के दौरान गढमीरपुर तिराहा से आरोपी आस मौहम्मद पुत्र अल्ताफ निवासी मौहल्ला बाहर किला लण्ढौरा थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार को धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी की गयी उक्त मो0सा0 स्पलेण्डर बरामद की गयी। दबोचने वाली पुलिस टीम में दरोगा मनोज कुमार, सिपाही जयदेव तथा दीपक रावत शामिल रहे।