एडवांव डायग्नोसिस एंड ट्रीटमेंट विषय पर वर्कशॉप 10 सितम्बर को

Listen to this article

हरिद्वार: बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर आंनद नगर बहादराबाद में इएमए के जिला अध्यक्ष एपी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं डा.संजय मेहता के संचालन में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने बताया कि आगामी 10सितम्बर को एडवांस डायग्नोसिस एंड ट्रीटमेंट विषय पर वर्कशॉप तथा एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)एंड आइरिडोलोजी पुस्तक का विमोचन तथा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस का वार्षिक समारोह संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। बैठक में डा.वीएल अलखनिया, डा.ऋचा आर्या,डा.एसके अग्रवाल, डा.बी.बी.कुमार,डा.चांद उस्मान,डा.आदेश शर्मा,डा.विक्रम सिंह, डा.अर्सलान,डा.कमलेश शर्मा,डा.नीलम भारती,डा.एम टी अंसारी,हीना कुशवाहा,मंजुला होलकर, शिवांगी कल्याण, लक्ष्मी कुशवाहा, रूद्राक्षी आर्या आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.