धर्म कर्म: जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा संपन्न

Listen to this article

कथा के श्रवण और मनन से सभी के जीवन में अवश्य बदलाव आएगा-मनोज आर्य

हरिद्वार: जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा बुधवार को संपन्न हो गयी। कथा के समापन अवसर पर हवन,यज्ञ,यज्ञ देवता और नवग्रह का आह्वान कर रूद्राभिषेक कर सभी के लिए मंगल कामना की गयी। श्रीअखंड परशुराम अखाड़ा के विद्यार्थियों ने अभिषेक व नवग्रह का पूजन किया। बलिंदर चौधरी,जलज कौशिक,सत्यम शर्मा, अश्मित कौशिक,विष्णु गौड़,आचार्य विष्णु शास्त्री ने पूजा पाठ विधि विधान के साथ संपन्न कराया। हवन यज्ञ में बंदी भी शामिल हुए यज्ञ में आहुति डालते हुए मंगल कामना की और कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण करने का संकल्प लिया। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि यह एक मार्गदर्शन भक्ति का भाव है। जिसे सभी ने श्रवण किया अपने मन में उतारा और धारण किया है। श्री शिव महापुराण कथा के श्रवण और मनन से सभी के जीवन में अवश्य बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि कैदियों की मनोदशा में बदलाव लाने के लिए आगे भी धार्मिक आयोजन किए जाते रहेंगे। श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सभी कैदियों के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि सच्चाई का मार्ग ही कल्याण का मार्ग है। इसलिए सभी सदमार्ग का अनुसरण कर समाज उत्थान में योगदान कदें। इस दौरान संगीता प्रजापति,मंजू बालियान,शोभित अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,अनिल तिवारी ,प्रदीप झा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.