हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में गत 6 अगस्त को एक चेन स्नैचर ने घर के बाहर खड़ी वृद्ध महिला से झपट्टा मारकर चेन छीन ली थी और फरार हो गया था। इस संबंध में मोहिनी गंभीर पत्नी स्व. देवेन्द्र कुमार गंभीर निवासी कृष्णानगर थाना कनखल ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इसी तरह की एक अन्य दूसरी वारदात रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित राम मन्दिर टिहरी विस्थापित कालोनी की तरफ शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग महिला की सुबह सैर के समय अज्ञात झपट्टा मार ने चेन छीन ली थी। इस संबंध में 4 अगस्त को बुजुर्ग महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
चार दिन के अंदर हुई चेन छीनने की वारदातों पर एसएसपी ने कड़ा रूख अपनाया और मातहतों को शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर कनखल पुलिस ने चैकिंग के दौरान खोखरा तिराहे के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा।
पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ करने पर दोनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपित ने बताया कि उसकी हरिद्वार के बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई। जब दिन-रात सट्टा खेला तो पास में जितने पैसे थे धीरे-धीरे सब खत्म हो गए। तब सट्टे के कारण पैसों की जरूरत के चलते सुनसान अकेले स्थान में बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट किया करता था। पुलिस ने आरोपित से लूटी दो चेन और मोटरसाइकिल बरामद की है । आरोपित ने अपना नाम व पता निर्देश उर्फ निशू निवासी ग्राम बेगमपुर निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है ।