ताजा खबर: आवारा कुत्तों का आतंक, लोगों को काट रहे कुत्ते

Listen to this article

हरिद्वार: नगर निगम के आसपास के क्षेत्र में जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय तथा नगर निगम के पीछे के इलाके मे आवारा कुत्ते भाग भाग कर लोगों को काट रहे हैं किंतु नगर निगम तथा जिला प्रशासन का आवारा कुत्तों तथा बंदरों पर कोई नियंत्रण नहीं है। इसके अलावा भाटिया भवन क्षेत्र गोदड अखाड़ा क्षेत्र गुजरांवाला भवन क्षेत्र बिरला घाट क्षेत्र के इलाके में आवारा कुत्तों का इतना आतंक है कि वह कभी भी किसी को भी अपने गुस्से का शिकार बनाकर बुरी तरह काट कर घायल कर रहे हैं । नगर निगम के पीछे के इलाके में जिला अधिकारी आवासीय कार्यालय के बराबर पडने वाले घरों के आसपास तुलसी चौक पर सैकड़ो आवारा कुत्तों ने लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार कर दिया है । आज जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय के बराबर में एक नवयुवक छात्र को आवारा कुत्तों ने काट कर बुरी तरह घायल कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.