राष्ट्रीय खेल दिवस विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 28 अगस्त से

Listen to this article

हरिद्वार:  जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत करवाया है कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वावधान में हॉकी के जादूगर स्व०मेजर ध्यान चन्द जी के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निम्नलिखित तिथियों में निम्त स्थानों पर किया जा रहा है। खेल का नाम,आयु वर्ग,दिनांक एवं समय, आयोजन स्थन,सदभावना दौड़,14वर्ष से बालक,बालिका कम 16वर्ष से कम बालक,बालिका एवं ओपन बालक बालिका,28.अगस्त प्रातः 8.30 बजे,भगत सिंह चौक से रानीपुर मोह होते हुए भल्ला स्टेडियम,हाकी प्रतियोगिता, अन्डर 21 बालिका एवं ओपन बालिका वर्ग, 28.से 29 अगस्त तक वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार ,बैडमिंटन प्रतियोगिता, 30वर्ष से अधिक आयु वर्ग, 28.से 29.अगस्त तक स्पॉट्स स्टेडियम रोशनाबाद। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु आधार कार्ड लाना आवश्यक है। प्रतियोगिता के विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। सद्भावना दौड़ में पुरस्कार लक्की ड्रा के माध्यम से वितरित किया जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.