अश्वगंधा ग्राम,जगजीतपुर को तुलसी ग्राम और भोगपुर को गिलोय ग्राम बनाया गया है। इन ग्रामों का समर्थन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के द्वारा किया जाएगा। बिहारीनगर में डा.घनेंद्र वशिष्ठ द्वारा ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य ग्राम वासियों को अश्वगंधा से मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया गया तथा ग्रामीणों ने प्रत्येक घर में अश्वगंधा का पौधा लगाने का संकल्प लिया। आशा कार्यकत्रियों को प्रत्येक घर में पौधे लगवाने का दायित्व दिया गया है। भोगपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.सोरमी सोनकर द्वारा गांव को गिलोय ग्राम बनाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान,क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सालय के कर्मचारियों सहित आशा कार्यकर्त्रियां भी उपस्थित रही। आयुष्मान आरोग्य मंदिर जगजीतपुर को तुलसी ग्राम बनाया गया है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.अश्वनी कौशिक द्वारा ग्राम वासियों को तुलसी के फायदे के बारे में बताया गया तथा तुलसी की व्यावसायिक खेती कर इससे किस प्रकार लाभ प्राप्त किया जा सकता है इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर चिकित्सालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी डा.अवनीश उपाध्याय ने बताया कि अश्वगंधा के फल, बीज और छाल के प्रयोग से कई प्रकार की दवाईयां बनाई जाती हैं। तनाव और चिंता को दूर करने में अश्वगंधा को सबसे फायदेमंद माना जाता है। जड़ी बूटियों की खेती से किसान अन्य फसलों के मुकाबले 50 फ़ीसदी तक अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
फोटो नं.4-स्कूल में पौधारोपण करते भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा के पदाधिकारी
एक पेड़ मां के नाम के तहत भारत विकास परिषद ने स्कूल में किया पौधारोपण
हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण संकल्प कार्यक्रम के तहत नवोदय नगर स्थित बटरफ्लाई चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में स्कूल टीचरों के साथ संयुक्त रूप से एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 25 फलदार पौधे लगाए। जिला समन्वयक कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरयण के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराने साथ ही भविष्य को लेकर सतर्क भी कर रहा है कि पर्यावरण के बिना जीवन कितना मुश्किल होगा। इसलिए भारत विकास परिषद पंपचुरी शाखा ने पूरे वर्ष एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण का संकल्प लिया है। परिषद के जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सब को ग्लोबल वार्मिंग से जूझना पड़ रहा है। यदि अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में स्थिति और भी विकट हो जायेगी। शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि सरकारें तो पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य तो कर ही रही हैं। संस्थाओं और आमजन का भी कर्त्तव्य है कि सभी अपने आसपास के पर्यावरण को सुधारने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं। पर्यावरण संयोजक सुमित सक्सेना ने कहा कि अभियान के तहत स्कूल में आम के तीन,जामनु के सात,आड़ू के दो,अमरूद के छह,लीची के तीन और कटहल छह पौधे लगाए गए हैं। शाखा अभी 105विभिन्न फलदार पौधे लगा चुकी हैं और इनकी देखभाल करने का काम भी कर रही है। स्कूल की प्रिंसिपल संध्या तिवारी ने कहा कि भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा द्वारा पौधारोपण के लिए स्कूल का चयन किए जाने से स्कूल के छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। परिषद के शाखा सचिव सौरभ सक्सेना,कोषाध्यक्ष विकास गिरि एवं स्कूल के डायरेक्टर संजू पुंडीर व आदेश धीमान ने कहा कि पर्यावरण नहीं तो जीवन नहीं की कल्पना मात्र से ही भविष्य की तस्वीर हमारे सामने घूमने लगती हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में शाखा के ललित मोहन जोशी,द्विजेंद्र पंत,कुशल श्रीवास्तव,संजय नैथानी सहित स्कूल टीचर गीता यादव,जयश्री पाण्डेय,आकांक्षा,अंजू सकलानी के साथ सत्यम कुमार,आदित्य चंद्रा,शिक्षिता नेगी,संध्या चौधरी,आंचल,सोनल साही,खुशी,अदिति,रिद्धि,हिमानी,तान्या,शिवम,शिवा, शांतनु, अवि, आदर्श आदि छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
फोटो नं.5-बैठक के दौरान
कांफ्रेड्रेशन ऑफ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन्स की बैठक आयोजित
हरिद्वार। शिवालिक नगर स्थित होटल में संपन्न हुई कांफ्रेड्रेशन ऑफ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन्स ऑफ देवांचल की चौथी प्रांतीय बैठक में अहम निर्णय लिए गए। बैठक में अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड प्रशासन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए राज्य पॉलिसी बनाने का कार्य किया जा रहा है,जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए संगठन समाज कल्याण सचिव से शीघ्र वार्ता करेगा। जिससे कि पॉलिसी में कोई विषय छूट न पाए। वरिष्ठ महासचिव उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हेल्पएज को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर होने वाली गतिविधियां एवं सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले लाभ एवं सुविधाओं की जानकारी देने के लिए भी पत्राचार किया जाएगा। संस्थाओं की गतिविधियों एवं समाचार प्रकाशन के लिए एक पत्रिका का प्रकाशन करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एसपी अग्रवाल,सचिव विकास चंद्र गोयल,सदस्य विनोद कुमार नोटियाल,एमके रैना,संरक्षक डा.हरीश ढींगरा,सर्वेश गुप्ता उपस्थित रहे। सभा का संचालन उपेंद्र कुमार शर्मा ने किया।
फोटो नं.6-नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए
एकजुटता से होगी चालकों के हितों की रक्षा- अनिरूद्ध भाटी
हरिद्वार। आपसी एकजुटता व संगठन शक्ति से ही टैक्सी चालकों व मालिकों के हितों की रक्षा संभव है। हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है,यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु देश विदेश से पुण्य लाभ की कामना से पधारते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों से विनम्र व्यवहार व अपने कार्य के प्रति निष्ठा से टैक्सी चालक हरिद्वार की गरिमा को बढ़ाते हुए अपने व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं। यह विचार भाजपा नेता निवृत्त पार्षद संस्था के संरक्षक अनिरूद्ध भाटी ने वेद माता गायत्री टैक्सी एसोसिएशन गेट नम्बर 4,5शांतिकुंज की नवगठित कार्यकारिणी के स्वागत समारोह में व्यक्त किए। अनिरूद्ध भाटी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को उनके निर्वाचन पर बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग परिवहन व पुलिस विभाग के नियमों का पालन करते हुए टैक्सी संचालन का कार्य करते हुए तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों की सेवा करें। युवा भाजपा नेता विदित शर्मा ने कहा कि अभिजीत कण्डारी के नेतृत्व में वेदमाता गायत्री टैक्सी एसोसिएसन सेवा व संस्कार की मिसाल कायम करेगी। सभी टैक्सी चालकों व मालिकों का दायित्व है कि वह व्यसनों से दूर रहकर अपनी टैक्सी की सेवा प्रदान करें। टैक्सी चालकों व मालिकों की सभी समस्याओं के निदान के लिये भारतीय जनता पार्टी सदैव तत्पर रहेगी। स्वागत समारोह का संचालन करते हुए युवा नेता आकाश भाटी ने कहा कि वेद माता गायत्री टैक्सी एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी आपसी समन्वय व सहयोग से एसोएिशसन का संचालन करते हुए टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा के लिये समर्पित रहेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिजीत कण्डारी ने कहा कि जिस निष्ठा व विश्वास के साथ सभी टैक्सी चालकों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का निर्वाचन किया है। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिये वह अपनी कार्यकारिणी के साथ पूर्ण मनोयोग से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के संरक्षक मण्डल में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत,विधायक मदन कौशिक,अनिरूद्ध भाटी,विदित शर्मा,धर्मेन्द्र परिहार को शामिल किया गया है। कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से प्रधान-अभिजीत कण्डारी,उपप्रधान-पंकज काम्बोज,प्रमुख-वालेश्वर शर्मा, सचिव-प्रशान्त राठी,उपसचिव-सतीश बर्थवाल,कोषाध्यक्ष-मनीष कौशल,उपकोषाध्यक्ष-सुरेश चौधरी,सदस्य कार्यकारिणी-गिरिश शर्मा,अरूण वर्मा, मोहित चौहान,जितेन्द्र भंडारी,विशाल सिंह निर्वाचित हुए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विकल राठी,दिनेश शर्मा,राघव ठाकुर,अजय यादव समेत अनेक टैक्सी चालक व मालिक उपस्थित रहे।
फोटो नं.7-पवन सिंधी को आशीर्वाद संत महंत
राष्ट्र की एकता अखण्डता कायम रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-महंत बलवंत सिंह
हरिद्वार। कनखल दादूबाग स्थित शुकदेव कुटी में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। कुटी परमाध्यक्ष महंत बलवंत सिंह के संयोजन एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित संत सम्मेलन में महंत बलवंत सिंह के शिष्य सिक्ख संगत गुजरात के महामंत्री पवन सिंधी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने पवन सिंधी को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महंत बलवंत सिंह ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता कायम रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पवन सिंधी सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ समाज को एकजुट करने में अपना योगदान दे रहे हैं। संत महापुरूषों का आशीर्वाद उनके साथ है। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में जन्मोत्सव के अवसर पर गुरू और संतों का आशीर्वाद लेने की परंपरा है। संत महापुरूषों का सम्मान करने वाले पवन सिंधी की गुरू के प्रति निष्ठा सभी के लिए प्रेरणादायी है। पूर्व राज्यमंत्री सुखदेव सिंह नामधारी ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से संत महापुरूष मानव सेवा में भी अहम योगदान दे रहे हैं। जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। पवन सिंघी ने सभी संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरूदेव महंत बलवंत सिंह और संतजनों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज को एकजुट कर मानव सेवा करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी,महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी,महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि,बाबा हठयोगी,महंत रघुवीर दास ने कहा कि योग्य शिष्य ही गुरू की कीर्ति को बढ़ाते हैं। पवन सिंधी भाग्यशाली है कि उन्हें गुरू के रूप में महंत बलवंत सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर महंत रूपेंद्र प्रकाश,महंत जमनादास,महंत राघवेंद्र दास,महंत खेमसिंह,महंत दुर्गा दास,स्वामी रविदेव शास्त्री,महंत गोविंददास,स्वामी कपिल मुनि,समाजसेवी अतुल शर्मा,महंत प्रह्लाद दास ,महंत सुतिक्ष्ण मुनि,बाबा हठयोगी,महंत दामोदर शरण दास,महंत मोहन सिंह,संत जगजीत सिंह ,सुखदेव सिंह नामधारी,समाजसेवी डा.अवतार सिंह शास्त्री सहित कई संत महंत व श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
फोटो नं.8-स्वामी कैलाशानंद गिरी
विश्व की सबसे प्राचीन और महान संस्कृति है सनातन धर्म संस्कृति-स्वामी कैलाशानंद गिरी
हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार और अनाचार बढ़ा है। भगवान ने अवतार लेकर मानवता की रक्षा की है। दक्षिण काली मंदिर में विश्व शांति के लिए आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानदं गिरी महाराज ने कहा कि सनानत धर्म संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन और महान संस्कृति है। सनातन धर्म संस्कृति के महापुरूषों ने सदैव विश्व का मार्गदर्शन कर कल्याण का मार्ग दिखाकर मानवता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरू के सानिध्य में सद्मार्ग पर चलने से जीवन भवसागर से पार हो जाता है। इसलिए सभी को सदैव ईश्वर का स्मरण करते हुए मानव सेवा में योगदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। श्रद्धालु भक्तों को गंगा स्वच्छता की प्रेरणा देते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि मां गंगा भारतीय संस्कृति की धरोहर और भारत की जीवन रेखा है। लेकिन मानवीय गलतियों के चलते गंगा लगातार प्रदूषित हो रही है। गंगा स्नान करने की सार्थकता तभी है। जब गंगा को स्वच्छ,निर्मल,अवरिल बनाए जाने का संकल्प भी लिया जाए। सभी को संकल्पबद्ध होकर गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान करना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी,महंत लाल बाबा,आचार्य पवनदत्त मिश्र ,पंडित प्रमोद पांडे,चेतन शर्मा सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
घटते हरित क्षेत्र के कारण बढ़ रही है जलवायु परिवर्तन की समस्या- विजयपाल बघेल
हरिद्वार। इस साल हरिद्वार का तापमान 47डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो कि रिकॉर्ड तोड रहा,यदि इसी तरह हरवर्ष दो डिग्री तापमान बढ़ेगा तो वो दिन दूर नहीं जब जीवन ही संकटाग्रस्त हो जायेगा। अभी भी ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्या से पूरी दुनिया जूझ रही है,इस सबके पीछे हरितक्षेत्र में आ रही निरंतर गिरावट है। आधुनिक मानव के विनाशकारी विकास की जिद ने पूरे प्राकृतिक तंत्र को तहस नहस कर दिया है, जिसके दुष्परिणाम कोविड जैसी महामारी के रूप में हमारे सामने ज्वलंत उदाहरण हैं। उक्त विचार डिवाइन लाइट स्कूल में भारतीय वृक्ष न्यास द्वारा संचालित वृक्ष दिवस अभियान के तहत आयोजित हरेला समागम में हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) ने अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रकृति का दोहन इसी तरह होता रहा तो मानवीय जीवन बस एक दो पीढ़ी तक ही सिमटता दिखाई दे रहा है। विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी की अध्यक्षता तथा प्रशासिका डा.किरण मिश्री के संचालन में आयोजित हरेला समागम आयोजित कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बघेल ने डिवाइन लाइट स्कूल द्वारा हर पर्यवरणीय गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने पर विद्यालय को पुरस्कृत किया। भारतीय वृक्ष न्यास के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि हरेला लोकपर्व-24 के तहत 6जुलाई से क्रमिक रूप से वृक्ष दिवस अभियान चलाया जा रहा है जो जन जागरण करके पेड़ के प्रति अपनत्व का रिश्ता स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। अभियान के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा ने अपने विचारों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को पौधारोपण करने और वृक्ष संरक्षण की सीख दी। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय के द्वारा भारतीय संस्कृति में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वनस्पति संपदा ही हमारे जीवन की आधार है। उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर बारहवीं कक्षा के कार्तिकेय,गौरव, अंकुश,रविंद्र और प्रिंस कुमार को सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लक्ष्मीकांत सैनी ने कहा कि डिवाइन लाइट स्कूल प्रकृति के प्रति अति संवेदनशील है इसी कारण हर दिन कोई न कोई गतिविधि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित रहती है। प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने डिवाइन लाइट स्कूल द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाए तथा हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। हरेला समागम का शुभारंभ पौधारोपण करके किया गया और सभी ने पौधरोपण करने और वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया।