राष्ट्रीय पोषण मिशन को लेकर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आज से

Listen to this article

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे करेंगे चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

हरिद्वार: भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय (केंद्रीय संचार ब्यूरो) की प्रादेशिक शाखा देहरादून के तत्वावधान में 12 और 13सितंबर से दो दिवसीय दृश्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है। जीजीआईसी ज्वालापुर में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह के दौरान बुधवार को संचार ब्यूरों द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी के विजेताओं को भी सम्मानित किया जायेगा। समारोह में नगर विधायक मदन कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रांतीय कार्यालय देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन.एस.नयाल एवं जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार अहमद नदीम ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार केंद्र संचार ब्यूरो सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा विभिन्न संचार के माध्यमों के द्वारा सरकार की योजनाओं उपलब्धियां और जन जागरूकता के कार्यक्रमों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों रैलियों,चित्र प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हरिद्वार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत चल रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। जिसमें सभी जांच और स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जाएगी। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण आहार के विषय में जानकारी देगी। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारियां दी जाएगी। यह कार्यक्रम 12 और 13सितंबर को जीजी आईसी ज्वालापुर में आयोजित किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक शाखा देहरादून से आजाद सिंह राणा बख्तावर सिंह रावत वीरेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.