एसएसपी के निर्देश पर जनपद स्तर पर चलाया जा रहा सत्यापन अभियान

Listen to this article

150 मकानों का किया सत्यापन, 74 मकान मालिक के खिलाफ कारवाई,वसूला 7.40लाख जुर्माना

हरिद्वार: थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा एसएसपी के निर्देश पर जारी अभियान के तहत किरायेदार सत्यापन नही कराने पर ठोका 7 लाख 40 हजार का जुर्माना। इस दौरान संदिग्ध पाए जाने पर 52 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में काटा चालान,बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिलों के विरुद्ध भी चलाया अभियान चलाते हुए 17बाइक सीज की। जनपद में होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा इन दिनों जनपद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में रायपुर क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन के लिऐ व्यापक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान करीब 150मकानों का सत्यापन किया गया जिसमें किरायेदारों का सत्यापन न पाए जाने पर 74मकान मालिको पर 7,40,000,सात लाख चालीस हजार रूपये का जुर्माना किया गया व संदिग्ध पाए जाने पर 52 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट 14250 के चालान किए गए। इसके अतिरिक्त बिना नम्बर प्लेट मोटर साइकिलों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर 17 मोटरसाइकिल को सीज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.