हरिद्वार: भाजपा सप्तऋषि मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन देकर चमगादड़ टापू में स्थित कूड़़ा डंपिंग स्टेशन शिफ्टिंग करने की मांग की। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द शिफ्टिंग के लिए कार्रवाई की जाएगी। मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि डंपिंग स्टेशन से स्थानीय जनता व तीर्थ यात्रियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। पशु भी कूड़ा करकट खाते हैं। इससे उनकी जान को भी खतरा रहता है। देश विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार में आते हैं। चमगादड़ टापू पर पार्किंग स्थल है। वहां तीर्थ यात्रीयों का पूरे दिन आना-जाना रहता है। वह भी दुर्गंध का सामना करते हैं। डंपिंग स्टेशन की वजह से बाहर से आने वाले यात्रीयों में हरिद्वार की नकारात्मक छवि बनती है। ज्ञापन देने वालों में मंडल महामंत्री देवेश ममगई,मंडल मंत्री केतन सहगल,मंडल सदस्य रामप्रसाद गौड़,युवा नेता उदय कुमार,ललित कुमार,महेश वर्मा शामिल रहे।