अजब-गजब: लोग टीन का कूड़ा घर बनाने का विरोध कर रहे थे,नगर निगम अधिकारी पक्का(सीमेंटेड)कूड़ाघर बनाने पर आमदा
जन-धन की हानि का जिम्मेदार कौन ?
हरिद्वार: चमगादड़ टापू में चल रहे कूड़ा केंद्र के विरोध में आज गांधी जयंती के पावन अवसर पर भीमगोडा खड़खड़ी क्षेत्र के लोगों ने गांधी के आदर्शों को अपनाते हुए धरना प्रदर्शन किया क्योंकि अब टीन का बना यह कूड़ा केंद्र सीमेंटेड स्थाई रूप लेने जा रहा है । करीब दो वर्ष पूर्व यहां बना यह कूड़ा केंद्र स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। कूड़े की बदबू और अव्यवस्था के कारण यहां गुजरना दूभर हो गया है। कूड़े के ढेर में मवेशियों के घूमने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी हुई है। यह कूड़ा केंद्र हाईवे के अंडरपास के पास होने के कारण लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी परेशानी पैदा कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कूड़ा केंद्र बिना अनुमति के बनाया गया था और अब इसे स्थाई रूप देने की कोशिश की जा रही है। बताते हैं कि यह अस्थाई कूड़ा केंद्र लगभग 20 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था, लोगों ने आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार हुआ था । उन्होंने मांग की है कि इस कूड़ा केंद्र को यहां से हटाकर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थापित किया जाए।