हरिद्वार: भेल की सबसे पुरानी रामलीला श्रीरामलीला समिति सैक्टर 1 भेल के रामलीला मंच पर पांचवे दिन दशरथ मरण व राम-भरत मिलाप का मुख्य दृश्य देख दर्शक भावुक हो गए रामलीला मंच पर मुख्य अतिथि भेल के महा प्रबंधक वैक्स, भारतीय स्टेट बैंक शाखा सेक्टर 1 के एजीएम कपिल वोहरा एवं नगर निगम पूर्व पार्षद अनुज सिंह ने गणेश आरती के साथ लीला का विधिवत् उद्घाटन किया। भेल के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने कहा कि प्रभु राम और भरत में जो प्रेम था वह आज के युग में देखने को नहीं मिलता है,हमें रामायण से सीख लेनी चाहिए। राम का अभिनय अनुज कुमार एवम भरत का अभिनय गोपेश्वर ने बहुत ही संजीव अभिनय किया। राम-भरत का मिलाप देखकर दर्शक भावुक हो गए। भेल सैक्टर-1 रामलीला मंच पर रामलीला का मंचन राकेश कुमार के निर्देशन में किया जा रहा है। रामलीला मे मुख्य रूप से रामलीला समिति के संरक्षक डॉ हिमांशु द्विवेदी, अध्यक्ष अश्वनी सिंह,सचिव राधे श्याम सिंह कोषाध्यक्ष गौरव ओझा,वीरेंद्र नेगी,धनजय यादव,सुबोध कुमार,राकेश कुमार,संजय वर्मा,राज कुमार यादव,राकेश पवार,रविंद्र कुमार,संजय कुमार, मैनपाल सिंह, आदि मौजूद रहें।