भेल की सबसे पुरानी रामलीला में सीता की खोज में वन वन भटके राम

Listen to this article


राम सुग्रीव मित्रता और राम ने किया बाली वध

हरि

द्वार:  भेल की 51वर्ष पुरानी रामलीला कमेटी सैक्टर 1 के मंच पर सीता की खोज,सुग्रीव मित्रता ,एवं बाली वध जैसे मुख्य दृश्यों का प्रदर्शन किया गया। राम लीला के सातवें दिन लीला का शुभारम्भ करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान कहा कि प्रभु राम ने संबंधों और रिश्तों को कैसे निभाना चाहिए उसका आदर्श प्रस्तुत किया। प्रभु राम हम सबके आराध्य व आदर्श है। यदि मनुष्य उनका अनुसरण करें तो दुनिया समाज मे कभी वेमनस्य नही होगा। रामलीला मंच पर हनुमान की भूमिका मे विकास तिवारी के संवाद ने दर्शको की खूब तालियां बटोरीं। रामलीला से पूर्व अतिथिओं का माल्यार्पण कर उनका स्वगत किया। भेल सैक्टर 1 रामलीला मंच पर रामलीला का मंचन मुख्तयार सिंह एवं राकेश कुमार के निर्देशन में किया जा रहा है। रामलीला मंच पर सातवे दिन शक्ति माँ भगवती जागरण समिति के अध्यक्ष सुनील पांडेय, उपाध्यक्ष शानू शर्मा महासचिव सतीश त्यागी,सचिव हरचरण सिंह बबली, ब्राह्मण जागृति  संस्था भेल के सचिव सुशीलत्रिपाठी,उपाध्यक्ष राजीव शर्मा उपाध्यक्ष अरुण कांत, मुकेश शर्मा ,मनोज द्विवेदी,शर्मा हरिनारायण त्रिपाठी अतिथि मुख्य रुप से शामिल हुए। राम लीला में मुख्य रूप से रामलीला समिति के संरक्षक डॉ.हिमांशु द्विवेदी,अध्यक्ष अश्वनी सिंह,सचिव राधे श्याम सिंह कोषाध्यक्ष गौरव ओझा,वीरेंद्र नेगी, धनजय यादव, सुबोध कुमार ,राकेश कुमार, संजय वर्मा, राज कुमार यादव,राकेश पवार,रविंद्र कुमार,संजय कुमार,मैनपाल सिंह,शुभम कुमार,यादव पुष्प भारती विकास तिवारी,आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.