गंगनहर में खनन के विरोध में स्वामी शिवानंद ओमपुल के निकट धरने पर बैठ गये

Listen to this article


हरिद्वार:  मातृ सदन के स्वामी शिवानंद गंगनहर में खनन के विरोध में बुधवार को सहयोगियों के साथ ओमपुल के निकट धरने पर बैठ गये। उन्होंने आरोप लगाया कि गंगा बंदी के नाम पर गंगा में भारी खनन किया जा रहा है। स्वामी शिवानंद ने कहा कि न्यायालय के आदेश द्वारा गंगा में खनन पर रोक है लेकिन यूपी सिंचाई विभाग हरसाल गंगा साफ-सफाई के नाम पर खनन का खेल खेलता है और इस दौरान करोड़ों रुपए का माल गंगा से निकाला जाता है। उन्होंने इसको लेकर उत्तराखंड सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया। सूचना मिलने पर एसडीओ गंगनहर उत्तरी खंड अनिल निमेष व कनिष्ठ अभियंता राजकुमार सागर मौके पर पहुंचे और स्वामी शिवानंद से वार्ता की लेकिन स्वामी शिवानंद ने कार्रवाई होने तक धरना खत्म करने से इंकार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.