स्त्री रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं और बच्चों में पाई खून की कमी वितरित की निःशुल्क दवाइयां
हरिद्वार: नरसिंह भवन ट्रस्ट अपर रोड के द्वारा विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 402लोगों के नेत्रों की जांच और अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्रों की जांच के पश्चात श्रीभूमानंद चिकित्सालय से आए चिकित्सकों ने 52मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण के लिए चुना और शेष लोगों को निःशुल्क चश्मा और दवाइयां वितरित की गई। स्वर्गीय मीनाक्षी की स्मृति में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूर्व पार्षद नेता अनिरुद्ध भाटी नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेंद्र नारायण राय, समाजसेवी अनीता वर्मा एवं प्रबंधक रेनू राय ने किया। इस अवसर पर अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि दीपावली से पूर्व मोतियाबिंद से अपनी दृष्टि खो चुके लोगों के लिए नरसिंह भवन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर उनके जीवन में प्रकाश लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि नरसिंह भवन परमार्थिक संस्था है। तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को आवास,भोजन,चिकित्सा आदि उपलब्ध कराता है। गरीब,असहाय,वृद्ध जनों के निःशुल्क नेत्र जांच करवा कर उन्हें मोतियाबिंद जैसी बीमारी से निजात भी दिलाता है। नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेंद्र नारायण राय ने कहा कि नरसिंह भवन ट्रस्ट अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वहन बड़ी तन्मयता के साथ करता है। आपदा के समय पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य भी किया जाता रहा है। हो करोना काल में लोगों को राशन वितरण करने का कार्य नरसिंह भवन ट्रस्ट ने हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। समाज सेवी अनीता वर्मा ने नरसिंह भवन ट्रस्ट के सामाजिक, धार्मिक और परमार्थिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि करोना काल में जब लोगों का जीवन संकट में पड़ गया था उस समय भी नरसिंह भवन ट्रस्ट के द्वारा लोगों को राशन वितरण किया साथ ही भोजन के साथ साथ दवाइयां वितरित करनी मे हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया है। नरसिंह भवन ट्रस्ट धर्मशाला की प्रबंधिका एवं कैंप की संयोजक रेनू राय ने बताया कि इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ,सामान्य रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों के द्वारा 402लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए श्रीस्वामी भूमानंद चिकित्सालय से डॉक्टर एसके भारद्वाज के नेतृत्व में डॉ.प्रज्ञा स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर सोम प्रकाश,डॉक्टर सोनू,सबा,शाजिया ,अवनीश,मुकेश,मुस्कान आदि ने मरीजों के नेत्रों की जांच की ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय से डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर सोनू,पूजा राणा,दिव्या गोसाई,तान्या चडढ़ा,डॉ.अभिषेक पंवार,मनोज कुमार आदि ने आए हुए मरीजों की जांच कर उनका उपचार भी किया। नरसिंह भवन ट्रस्ट की ओर से पवन शर्मा,हर नारायण आहूजा,विद्या शंकर राय,कमलकांत उपाध्याय सरोज प्रसाद,शैलेश कुमार पांडे,सर्वेश राय,संजय वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।