क्राइम न्यूज़:  पांच हजार का ईनामी पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Listen to this article


हरिद्वार:   का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के फरार हो जाने पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया गया था। जानकारी के अनुसार जनपद के थाना बुग्गावाला क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि गुलशेर पुत्र भूरा निवासी शहजादपुर उर्फ ढालवाला मुजफराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाए। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़िता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी को दबोचने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी,लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। एसएसपी ने आरोपी पर पांच हजार के ईनाम घोषित किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि आरोपी गुलशेर को बुग्गावाला बिहारीगढ़ बॉर्डर से उसे गिरफ्तार किया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.