हरिद्वार: थाना श्यामपुर पुलिस और एएनटीएफ ने लाखों रूपए की स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर के कब्जे से 50ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की बाजार में कीमत 15लाख रूपए है। आरोपी नशा तस्करी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है। उत्तराखण्ड को नशा मुक्त करने के मुख्यमंत्री के आदेश के आलोक में एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस व एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने तिरछा पुल के पास एक संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 50ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलमान पुत्र बुधा खान निवासी पंधेरा थाना फतेहगंज जनपद बरेली उ.प्र.बताया। उसने बताया कि बरामद स्मैक वह बरेली से लेकर आया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी तस्कर से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस टीम में श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ,एसआई विक्रम बिष्ट,एएनटीएफ एसआई रणजीत तोमर,एएनटीएफ हेडकांस्टेबल राजवर्धन ,सुनील कुमार व कांस्टेबल सतेंद्र शामिल रहे।