चमन लाल महाविद्यालय के तीन स्टूडेंट्स ने की नेट परीक्षा उत्तीर्ण

Listen to this article


हरिद्वार:  चमन लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन तीनों छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। चमन लाल महाविद्यालय की योग विभाग की छात्रा सौम्या ने लेक्चररशिप के लिए नेट उत्तीर्ण किया है। इतिहास विभाग की तनु ने नेट फॉर पीएचडी क्वालीफाई किया है,जबकि राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र कामेश्वर ने भी नेटवर्क फॉर पीएचडी में सफलता हासिल की है। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा और सचिव अरुण हरित ने तीनों सफल छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि को कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि आगामी 9नवंबर को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर तीनों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यूजीसी नेट की विगत परीक्षा में महाविद्यालय के पांच छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी। प्राचार्य डॉक्टर सुशील उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा पीजी उपाधियों के छात्र-छात्राओं को यूजीसी नेट परीक्षा के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि विगत कई वर्षों से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लगातार यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.