हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2024 अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

Listen to this article

हरिद्वार: युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार द्वारा दिनांक 13.11.2024 को स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2024 अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आदेश चौहान, मा0 विधायक रानीपुर, हरिद्वार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर हरिद्वार बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष श्री ललित नैय्यर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विकास तिवारी, भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक श्री योगेश शर्मा, उत्तराखण्ड पारम्परिक खेल सचिव श्री अश्विनी भट्ट, बाॅस्केटबाल एसोसिएशन सचिव श्री संजय चौहान, बाॅक्सिंग एसोसिएशन सचिव श्री राकेश चौधरी, मलखम जिला एसोसिएशन अध्यक्ष श्री योगेश्वर, श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग हरिद्वार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन श्रीमती पूनम मिश्रा-क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में बाॅक्सिंग, बाॅस्केटबाॅल, टेबल टेनिस, मलखम, मुर्गाझपट में आदि प्रतियोगिताओं का प्रारम्भ किया किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान लगभग-400-500 दर्शक/खिलाड़ी उपस्थित थे, जिनके द्वारा अपने-अपने खिलाड़ियों/टीमों का उत्साहवर्धन किया गया। निर्णायकों में श्री रितिक भट्ट, श्री अश्वनी भट्ट, श्री जितेन्द्र सिंह लिगवाल, श्री भूपेश राणा, श्री विनोद पंवार ने अपना सहयोग प्रदान किया। सायं 05ः00 बजे तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्राप्त अन्तिम परिणाम निम्नानुसार हैं, अन्य प्रतियोगितायें जारी हैं-
क्र0
सं0 खेल विधा आयु वर्ग भार वर्ग बालक
प्रथम द्वितीय तृतीय
1 टेबल टेनिस (एकल) अण्डर-17 – चेतन अरोड़ा अनमोल बन्दोलिया कृष्णा
2 मुर्गा झपट अण्डर-17 45-50 किग्रा क्रिष यश रौनक
50-55 किग्रा अनिकेत निपुण गजानन
उपरोक्त प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.